अल ओडिशा रिपोर्टर्स असोसिएशन जो की अब ओडिशा मे जॉर्नलिस्ट सुरक्षा कानून को लेकर तत्पर होगये हैं


अल ओडिशा रिपोर्टर्स असोसिएशन
आज ओडिशा के महामहिम राज्यपाल जी को अपना एजेंडा पत्र दिया।
अल ओडिशा रिपोर्टर्स असोसिएशन जो की अब ओडिशा मे जॉर्नलिस्ट सुरक्षा कानून को लेकर तत्पर होगये हैं जैसे महारास्ट्र विधान सभा मे बिल पास हुआ ठीक उसी तरह ओडिशा जॉर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट ओडिशा के विधान सभा मे भी बिल पास किआ जाए ।
जो की पूरे ओडिशा के जौनलिस्ट को और उनके परिवार को सुरक्षा देगा आज सेक्रेटरी, प्रेसिडेंट और अन्य सभ्य ओडिशा के राज्यपाल महामहिम श्री रघुबर दास जी को एजेंडा पत्र दिए और ओडिशा विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून पेश करने और राज्य सरकार को पत्र लिखकर बोलने केलिए कहा
महामहिम राज्यपाल जी ने अपने खुशी जताते हुए कहा की ओडिशा के रिपोर्टर्स ने नए सरकार होने के बाद पहली बार एक बड़ी मांग की है।
और संघ के कल की स्टेट लेवल मीटिंग मे कहा गया की बिना एक पैसे दिए कोई भी वर्किंग जॉर्नलिस्ट संस्था मे जुड़ सकता है और अगले विधान सभा क्षेत्र मे कैसे भी करके इस बिल को पास करेंगे उसके लिए सभी जिला मे और डिविजन मे अपना एक्शन कमिटी बनाने जा रहे हैं।
मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया
