अहमदाबाद का साबरमती रिवरफ्रंट सिर्फ एक पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि गुजरात के इस शहर को विश्व स्तर पर एक नयी पहचान भी दिला रहा है
अहमदाबाद का साबरमती रिवरफ्रंट सिर्फ एक पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि गुजरात के इस शहर को विश्व स्तर पर एक नयी पहचान भी दिला रहा है। रिवरफ्रंट पर लगातार नए-नए विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार साबरमती रिवरफ्रंट विकास प्राधिकरण (SRFDCL) ने 17 मंजिला एक शानदार होटल का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया है।इससे पहले रिवरफ्रंट पर कन्वेंशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था। अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी ने पिछले सप्ताह ही साबरमती रिवरफ्रंट पर कन्वेंशन, कल्चर और बिजनेस सेंटर बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने का प्रस्ताव पारित किया था।साबरमती रिवरफ्रंट के पश्चिमी तट पर शानदार होटल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। SRFDCL ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति भी जता दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस शानदार होटल के लिए 17 मंजिला इमारत बनायी जाएगी।