सरखेज-गांधीनगर हाईवे यानी जिसे SG हाईवे के नाम से जाना जाता है,
यह अहमदाबाद के सबसे व्यस्त रास्तों में से एक है। यहां सड़क पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। लगातार तेज रफ्तार से आती-जाती गाड़ियों के बीच से होकर पैदल आने-जाने वाले लोगों को सड़क पार करने में पसीने छूट जाते हैं। हर पल किसी तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने का डर बना रहता है।बताया जाता है कि सभी फुट ब्रिज की ऊंचाई 50 से 59 मीटर होगी और इनकी चौड़ाई 3.5 मीटर होगी। दिव्यांगों और बुजुर्गों की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट व एलिवेटर की सुविधा भी रहेगी। सड़क सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों हुई इस बैठक में सरदार पटेल रिंग रोड पर लगभग 80 से 100 वाहनों को पार्क करने लायक पार्किंग बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया है।