Planet News India

Latest News in Hindi

मुंबई – सुपरस्टार भोजपुरी फिल्म जगत के अवधेश मिश्रा जी अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट श्री योग गुरु राधेश्याम मंच पर एक साथ।

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – दिनांक 29 नवंबर महाराष्ट्र इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का आज अनिल सिटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी फिल्म अभिनेता अभिनेत्री फिल्म उद्योग और राइटर डायरेक्टर प्रोड्यूसर इन सभी लोगों की संख्या ढाई सौ से 300 तक थी कार्यक्रम का सूत्र संचालन अनिल सीपी जी ने किया उन्हीं के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को अच्छी तरह से आगे सपोर्ट करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट योग गुरु राधेश्याम और पूरी टीम थी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में काफी बड़ी फिल्म जगत की फिल्म सितारे मौजूद थे। एकात्म दादर प्लाजा वेस्ट में श्री शिवाजी नाथ मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में विजयपाटकर, भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर अवधेश मिश्रा जी उद्योग जगत में काफी नाम चेंज चेहरे रामपाल कर और उनके सभी सहयोगी उपस्थित रहे अनिल सीपी जी का काफी पुराना यह है फिल्मी सितारों का मिलने का उनका सम्मान देने का पहले से चला आ रहा है कहीं ना कहीं हम सभी को इसमें अपना कार्य सोपा गया था मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में आए सभी लोगों का सम्मानजनक स्वागत हुआ अनिल सीपी जी ने विजय पाटकर जी ने अवधेश मिश्रा जी ने अपने हाथों से इंटरनेशनल फिल्म गौरव सम्मान का ट्रॉफी देकर स्वागत किया अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु राधेश्याम जी ने सभी की तारीफ तो हरदम करते हैं लेकिन पहली बार इतने बड़े मंच पर जिस तरीके से अवधेश मिश्रा जो भोजपुरी का एक बहुत बड़ा कलाकार अपने इस महाराष्ट्र धरती पर आया और योग गुरु राधेश्याम ने खुद उनका सम्मानजनक स्वागत किया और सबको बताएं कि यह भोजपुरी फिल्म के एक सबसे फेमस विलयन में से आते हैं अगर हिंदी सिनेमा हिस्ट्री की बात किया जाए विलन में तो अमरीश पुरी जी का नाम पहले आता है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी विलेन के नाम लिया जाए तो योग गुरु राधेश्याम ने वह अवधेश मिश्रा जी का नाम मंच पर लिया कार्यक्रम शुरू से लास्ट तक बहुत अच्छा चल कार्यक्रम में आए सभी कलाकार का स्वागत हुआ योगेश फिल्म एक्टर मेघा शिंदे फिल्म संयोजक और महाराष्ट्र मंत्रालय में सेक्रेटरी अंदर काम करते हुए सभी को सपोर्ट किया विजय पाटकर जो एक मराठी भाषा की इकलौते सुपरस्टार है उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में साझा किया और बताया की फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी कभी भी अपना प्लेटफार्म बना सकता है जरूरी नहीं है कि आप 50 साल से ही काम करते रहो और अपना नाम ने घोषित कर पाओ एक नया चेहरा आकर आपके सामने सुपरस्टार बन जाता है इसके बारे में सुपरस्टार विजय पटकर जी ने बताया कार्यक्रम शुरू से समाप्ति तक अच्छा रहा।

मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *