प्रेस नोट *कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार * दिनांक 05.12.2024 “ रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा दुष्कर्म का ईनामी अपराधी” “ युवती से साथ कम्पनी में साथ काम करता था अभियुक्त” “दोस्ती के बहाने युवती से बनाता रहा शारीरिक सम्बन्ध” “ कई दिनो से फरार होने पर रू0 5000/- का ईनाम किया गया था घोषित”
दिनांक 21.11.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादिया आरती पुत्री पप्पू नि0 ग्राम रामधाम कालोनी गली नं0 2 रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि वह मोहिता फर्निचर कम्पनी सी0-C-3 इण्डस्ट्रीयल एरिया गैस प्लांट मे नौकरी करती है, जिसमें अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार नि0 शेरपुर सहारनपुर उ0प्र0 भी नौकरी करता है, अभियुक्त से उसकी दोस्ती हुई एवं उसका फायदा उठाकर अभि0 सचिन कुमार द्वारा उसे अपने दोस्त के कमरे में शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर होटल में एवं कई बार उसके साथ अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये । महिला की तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0 480/24 धारा 376(2)(एन) भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
उक्त घटना अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी कर उसके गिरफ्तारी हेतु दबिशे दी गयी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया । अपराधी की गिरफ्तारी हेतु कई जगह दबिशे देने के उपरान्त कल दिनांक 04.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाली रोड से अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार नि0 ग्राम व थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष को अन्तर्गत धारा 376(2)(एन), भादवि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार नि0 ग्राम व थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष
पुलिस टीम-
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 प्रियंका इजराल, कोतवाली रानीपुर
3. का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर
4. का0 533 सुनील तोमर, कोतवाली रानीपुर