“DRINK AND DRIVE” अभियान में फिर से रानीपुर पुलिस की कार्यवाही”
VIJAY KUMAR
STATE HEAD
UTTARAKHAND
प्रेस नोट
*कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार *
दिनांक 05.12.2024
“DRINK AND DRIVE” अभियान में फिर से रानीपुर पुलिस की कार्यवाही”
“चैकिंग के दौरान फिर दबोचा एक नशेडी स्कूटी चालक”
“स्कूटी को सीज कर चालक को किया गिरफ्तार”
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार रानीपुर कोतवाली द्वारा कल दिनांक 04.12.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा सेक्टर-1 भगत सिंह चौक से वाहन स्कूटी UK 08 BE 4674 के चालक *खेमपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 भीमगौडा थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया, जिसका पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर स्कूटी को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।
गिरफ्तार अभि0-
1- खेमपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 भीमगौडा थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
कार्यवाही- 01 स्कूटी सीज
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल, कोतवाली रानीपुर
2. का0 1334 अमित राणा, कोतवाली रानीपुर
3. का0 1521 नरेन्द्र राणा, कोतवाली रानीपुर