नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) के पद भर्ती
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को NMRC की आधिकारिक वेबसाइट nmrcnoida.com पर जाना होगा, जहां से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर भेजना होगा। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। एक लिखित परीक्षा और फिर पर्सनल इंटरव्यू। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹1,20,000 से ₹2,80,000 तक सैलरी मिलेगी।
[General Manager (Operations), Job, NMRC]
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज