माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में लोक सेवा भवन में आयोजित उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) की बैठक ओडिशा की औद्योगिक विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित हुई।
प्राधिकरण ने स्टील, एल्युमीनियम, मेटल डाउनस्ट्रीम, रसायन, हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, परिधान एवं वस्त्र, सीमेंट और विमानन ईंधन क्षेत्रों की 20 विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी लागत ₹1,36,622.24 करोड़ है और जिनसे लगभग 74,000 रोजगार सृजित होने की संभावना है।
ये निवेश राज्य के 10 जिलों (जगतसिंहपुर, जाजपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, गंजाम, खुर्दा, भद्रक, कालाहांडी, ढेंकनाल और मलकानगिरी) में किए जाएंगे, जिससे इन क्षेत्रों की आर्थिक वृद्धि और विकास में योगदान मिलेगा।
ओडिशा प्रगति और अवसर के केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत कर रहा है।
#उत्कर्षओडिशा
मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया