पीएलएफआई उग्रवादियों ने की दो लोगों की हत्या
जमशेदपुर :पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गीरू गांव में पीएलएफआई उग्रवादियों ने दो युवकों की डंडे से पीट कर व धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात की है. मंगलवार को गांव पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बताया जाता है कि गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरु गांव निवासी विनोद तांती व उसका दोस्त खुटी थाना क्षेत्र के घनसा टेपनो की पीएलएफआई उग्रवादियों ने हत्या कर दी. ग्रामीण द्वारा मंगलवार सुबह घटना की सूचना दिए जाने के बाद चक्रधरपुर के एसपीडीओ नलिन कुमार मरांडी, इंस्पेक्टर महानंद सुरीन, गुदड़ी थाना प्रभारी महवा मिंज व गोयलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
बालू उठाव के कारण की गई हत्या. मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के चौक पर एक पेड़ पर पोस्टर भी सटा पाया.