कानपुर – पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में TSI दक्षिण जोन नित्यानंद राय एवं यातायात जागरूकता
पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार टीम द्वारा डॉ चिंरजीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर कानपुर में यातायात माह के यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में, 5E के कॉन्सेप्ट (engineering, environment, enforcement, education, emergency) की जानकारी दी गई साथ ही कविताओं एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ आदि को जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों, आमजन मानस को यातायात नियमों, सुगम यातायात प्रबन्धन, आपातकालीन देखभाल, गुडसेमेरिटन आदि के बारे में जानकारी दी गई। शहर की सुदृढ़ एवम सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में हमसभी का क्या योगदान हो सकता है..? सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…? आदि के बारे में अवगत कराते हुए रोड साइन, यातायात चिन्ह, फर्स्ट एड, गोल्डेन आवर, पीली, सफेद, एकल , खंडित एकल निन्तर रेखा, दो समानांतर रेखा , स्लो लाइन स्टॉप लाइन, जेब्रा लाइन, रेड ब्लिंकर, येलो ब्लिंकर आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
UP Police Kanpur Nagar Traffic Police
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट मीडिया