April 18, 2025

दरोगा की मार, अधमरा वकील हैं… यूपी के प्रयागराज, नैनी- ओद्योंगिक क्षेत्र में अधिवक्ता को चौकी इंचार्ज और एसओ ने इतना मारा की वो अधमरा हो गया। अधिवक्ता साथियो का आरोप अधिवक्ता एडीए कालोनी नैनी का निवासी है किसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज ने उससें 1 लाख रूपये की माग की न देने पर मारा गया है. अधिवक्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं।