पानीपत के शेरा गांव में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट: लेबर क्वार्टर की छत गिरी, चार बच्चों समेत 11 घायल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

चौधरी लेयर पोल्ट्री फार्म हाउस के पास लगे एक ट्रांसफार्मर में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 11 लोग झुलस और घायल हो गए। घायलों को मतलौडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से 7 लोगों को गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पानीपत के शेरा गांव में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट:लेबर क्वार्टर की छत गिरी, चार  बच्चों समेत 11 घायल - Transformer Blast In Shera Village, Panipat: Roof Of Labor  Quarters Collapses ...

शेरा गांव में चौधरी लेयर पोल्ट्री फार्म हाउस में शुक्रवार सुबह करीब स्व सात बजे ट्रांसफॉर्मर धमाके के साथ फट गया। इससे साथ लगता लेबर क्वार्टर गिरने  एक ही परिवार के सात बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए। इनमें से ट्रांसफार्मर का तेल गिरने से चार लोग झुलस गए। इनमें से एक महिला और बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार का कहना है कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी के कारण ब्लास्ट हुआ। धमाके से निकली आग और कंपन से हैचरी की दीवार ढह गई। मलबे में परिवार का घरेलू सामान भी दबकर बरबाद हो गया।

शेरा गांव में शुक्रवार सुबह चौधरी लेयर पोल्ट्री फार्म हाउस के पास लगे एक ट्रांसफार्मर में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में 11 लोग झुलस और घायल हो गए। घायलों को मतलौडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से 7 लोगों को गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे में मनसा राम (35), रंजना (25), नितेश (11) और सोनम (9) मलबे में दबकर घायल हो गए। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA