Banswara News: रंजिश में ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट, सिर में गंभीर चोट, चार पर मामला दर्ज

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

रंजिश के चलते कुछ युवकों ने ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश के साथ महाराणा प्रताप चौराहे पर मारपीट की। सिर में गंभीर चोट आने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Banswara News: Village Development Officer Assaulted Due To Personal  Enmity. - Banswara News - Banswara News:रंजिश में ग्राम विकास अधिकारी से  मारपीट, सिर में गंभीर चोट, चार पर मामला दर्ज

रंजिश को लेकर एक ग्राम विकास अधिकारी के साथ कुछ युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट आई है। घटनाक्रम को लेकर एक नामजद सहित तीन अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई है।

पुलिस के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश पुत्र धूलजी निवासी पानीवाला गढ़ा के साथ वारदात महाराणा प्रताप चौराहा के पास हुई। चौराहा के पास से गुजरने के दौरान कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट आरंभ कर दी। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई। लहूलुहान हालत में जयप्रकाश को महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया। सिर में गहरा घाव आने पर टांके लगाए गए हैं। उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
इनके खिलाफ दी रिपोर्ट
सूचना पर कोतवाली थाने के एएसआई गोविंद पाटीदार हॉस्पिटल पहुंचे और जयप्रकाश के बयान लिए। इसमें जयप्रकाश ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके गले में पहनी सोने की चेन और मोबाइल गायब हो गए हैं। उसने लोधा निवासी मुकुल पाटीदार और उसके 2-3 साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
सबसे ज्यादा पड़ गई