पंजाबी युवक की कनाडा में मौत: परिवार ने 18 लाख कर्ज लेकर बेटे को भेजा था विदेश, मां-बाप का इकलौता था राजप्रीत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाबी युवक की कनाडा में मौत हो गई। 24 वर्षीय राजप्रीत सिंह परिवार का इकलौटा बेटा था। वह दो साल पहले ही स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। परिवार ने बेटे को विदेश भेजने के लिए 18 लाख रुपये का कर्ज भी लिया था।

Young man from Barnala died in Canada

बरनाला विधानसभा क्षेत्र महल कलां के गांव गुरम के 24 वर्षीय युवक राजप्रीत सिंह की कनाडा में संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के माता-पिता कुलवंत सिंह और बलजिंदर कौर ने बताया कि वे एक छोटे किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपने इकलौते बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए करीब 18 लाख रुपये का कर्ज लेकर अप्रैल 2024 में स्टडी वीजा पर विदेश भेजा था।

राजप्रीत सिंह कनाडा के सरी शहर में रहता था। 17 जनवरी को कनाडा में रह रहे एक रिश्तेदार ने फोन कर उन्हें यह दुखद सूचना दी कि राजप्रीत सिंह की मौत हो गई है। हालांकि, उसकी मौत के कारणों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

मृतक के मामा हरजिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के पास मात्र तीन एकड़ जमीन है। राजप्रीत के पिता कुलवंत सिंह एक निजी स्कूल की बस चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। परिवार पहले ही भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और अब बेटे की पार्थिव देह को पंजाब लाने में भी असमर्थ है। परिवार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और क्षेत्र के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी से अपील की है कि राजप्रीत सिंह के शव को विदेश से पंजाब लाने के लिए सहायता दी जाए।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई