MP: शादी के लिए आरोपी ने बुना था ये जाल, खुदको IT अफसर बता रचाया विवाह; जब इस मुद्दे पर बिगड़ी बात तो खुली पोल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्य प्रदेश में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को आयकर (IT) विभाग का अधिकारी बताकर युवती से विवाह कर लिया, लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब शादी के कुछ समय बाद पैसों और नौकरी से जुड़े सवालों पर विवाद शुरू हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी न तो कोई सरकारी अधिकारी है और न ही उसके पास कोई स्थायी नौकरी है, बल्कि उसने पूरी साजिश सिर्फ अच्छी शादी करने के लिए रची थी।

After Marriage, It Was Discovered That The Husband Was Not An Officer, But  Married Him As A Fake It Officer. - Gwalior News - Mp:शादी के लिए आरोपी ने  बुना था ये

पीड़ित युवती के परिजनों के मुताबिक, आरोपी ने खुद को बड़े पद पर कार्यरत बताकर रिश्ता तय किया था। उसने फर्जी आईडी कार्ड, नकली सैलरी स्लिप और आलीशान जीवनशैली दिखाकर परिवार का भरोसा जीत लिया। शादी धूमधाम से हुई, लेकिन कुछ ही हफ्तों में उसकी सच्चाई सामने आने लगी। जब युवती ने उसके दफ्तर और पोस्टिंग को लेकर सवाल किए तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद परिवार ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तब पता चला कि युवक बेरोजगार है और पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है।

मामला खुलने के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और शादी के नाम पर ठगी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि आरोपी ने इसी तरीके से पहले भी कुछ युवतियों को झांसा देने की कोशिश की थी। पुलिस अब उसके मोबाइल, बैंक खातों और दस्तावेजों की जांच कर रही है।

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी से पहले वर-पक्ष की पूरी पृष्ठभूमि की सही तरीके से जांच जरूर करें। अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि आरोपी के पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है, जो सुनियोजित तरीके से ऐसी ठगी कर रहा हो।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई