बरनाला जिला चैस एसोसिएशन की तरफ से बरनाला स्पोर्ट्स क्लब में जिला स्तरीय शतरंज (चेस) चैंपियनशिप संपन्न हुई।

बरनाला जिला चैस एसोसिएशन की तरफ से बरनाला स्पोर्ट्स क्लब में जिला स्तरीय शतरंज (चेस) चैंपियनशिप संपन्न हुई। इस चैंपियनशिप में अंडर-11, अंडर-15, अंडर-19 और ओपन कैटेगरी में मुकाबले कराए गए, जिनमें जिले भर से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चैंपियनशिप के विजेताओं को विवेक सिंधवानी प्रधान बरनाला वेल्फेयर क्लब और इशविंदर झंडू सेक्रेटरी बरनाला क्लब ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलो का भी बहुत महत्व है और विशेष तौर पर चैस एक ऐसी खेल है जो जीवन को हमने कैसे जीना है सिखाती है। बरनाला जिला चैस एसोसिएशन की तरफ से पिछले लंबे समय से बरनाला जिले में चैस खेल के प्रति हर आयु के लोगों में रुचि बढ़ाने का कार्य करना सराहनीय है।
इस मौके पर अनिल दत शर्मा, राजेश भुटानी, नील कंठ शर्मा, सकुल कौशल, जनेंद्र जोशी, सौरव गोयल, मोहित बंसल, नरेन्द्र गर्ग नीटा, सुधीर कुमार, गुरप्रीत सिंह, पुष्प बंसल, राकेश कुमार, हरप्रीत सिंह, आशुतोष कौशल, रॉबिन गुप्ता और राहुल उपस्थित थे।