वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत सड़क विस्तार की प्रक्रिया तेज हो गई है। परियोजना के अंतर्गत प्रभावित भवनों की रजिस्ट्री और ध्वस्तीकरण का काम अब रोजाना की गति से किया जा रहा है। इस सप्ताह से दालमंडी में रोजाना एक भवन को तोड़ा जाएगा। नई सड़क के जरिए चौक थाने तक 650 मीटर लंबी दालमंडी गली को लगभग 17.5 मीटर (करीब 60 फुट) चौड़ा किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के अनुसार अब तक 60 भवनों के दस्तावेज प्रशासन के पास पहुंच चुके हैं, जबकि 29 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। चौक थाने में बनाए गए अस्थायी कैंप कार्यालय में लगातार भवन मालिक अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं। रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है।
दालमंडी में मलबा हटाने का काम भी जारी है। पहले से तोड़े गए निर्माण का मलबा जेसीबी और मजदूरों द्वारा उठाया जा रहा है। जहां आवश्यकता होती है वहां मुनादी कराई जा रही है ताकि अवैध निर्माण हटाया जा सके। वी.डी.ए. ने 22 मकानों को अवैध घोषित किया है और इन्हें ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि अब तक 24 मकानों की रजिस्ट्री हुई है, 6 मकानों को जमीदोज किया गया और 5 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी है।
इस योजना का उद्देश्य सड़क चौड़ाई बढ़ाकर ट्रैफिक सुगमता और शहर की सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दालमंडी सड़क चौड़ीकरण और रोपवे परियोजना की प्रगति पर भी चर्चा की।