UP News: मुलायम परिवार से बाहर होंगी अपर्णा यादव, प्रतीक लेंगे तलाक! बोले- स्वार्थी महिला; जानें पोस्ट का सच

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में रहे मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर बड़ा भूचाल आ गया है। मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने का सार्वजनिक एलान कर दिया है। उन्होंने बेहद सख्त शब्दों में अपर्णा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्वार्थी हैं और उनके फैसलों ने परिवार की एकता को तोड़ने का काम किया। इस बयान के बाद यादव परिवार की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है और सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

Up Politics News:प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का किया एलान,  इंस्टा पोस्ट पर लिखी ये बात - Prateek Yadav Announced His Divorce From Aparna  Yadav Wrote This In An

सूत्रों के अनुसार प्रतीक और अपर्णा के बीच रिश्ते पिछले काफी समय से तनावपूर्ण चल रहे थे। पारिवारिक मतभेदों के साथ-साथ राजनीतिक सोच में अंतर भी बड़ी वजह माना जा रहा है। अपर्णा यादव का भाजपा से जुड़ना पहले ही समाजवादी परिवार के लिए असहज स्थिति पैदा कर चुका था। माना जाता है कि इसी कदम के बाद से दोनों के बीच दूरियां लगातार बढ़ती चली गईं। प्रतीक यादव का कहना है कि अपर्णा के कुछ निजी और राजनीतिक फैसलों ने न केवल उनके वैवाहिक जीवन को प्रभावित किया, बल्कि परिवार की छवि और आपसी रिश्तों को भी गहरा नुकसान पहुंचाया।

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मुलायम परिवार की राजनीति और निजी रिश्ते आपस में कितने उलझे हुए हैं। समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इस खबर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई लोग इसे पारिवारिक मामला बता रहे हैं, तो कुछ इसे भविष्य की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अब तक अपर्णा यादव की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद केवल तलाक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले समय में यूपी की सियासत और यादव परिवार के आपसी समीकरणों पर भी इसका गहरा असर पड़ सकता है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई