Haryana: आईटीआई की छात्राओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, बीच सड़क में हुई मारपीट; देखें वीडियो

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

हरियाणा के करनाल में आईटीआई  की छात्राओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।  मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Haryana:आईटीआई की छात्राओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, बीच सड़क में हुई  मारपीट; देखें वीडियो - Iti Girl Students Clashed In Karnal - Amar Ujala  Hindi News Live

कुंजपुरा रोड स्थित आईटीआई के सामने कई छात्राओं का आपसी झगड़ा हो गया। छात्राओं ने एक दूसरी को नीचे गिरकर लात और थप्पड़ों से पिटाई की। एक छात्रा ने बाल पकड़े तो दूसरी ने बेल्ट से वार कर दिया। इसमें एक छात्रा बेहोश हो गई। जिस समय इन छात्राओं की लड़ाई हो रही थी तब सड़क पर खड़े सैकड़ों लोग इन्हें देख रहे थे। आने-जाने वाले लोग उनकी वीडियो बना रहे थे और बोल रहे थे म्हारी छोरियां भी धाकड़ हैं।

 छात्राओं के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। हालांकि मामले की पुलिस को शिकायत नहीं की गई है। मामला सामने आते ही वीडियो से पहचान कर आईटीआई के प्रधानाचार्य ने तीन छात्राओं को निलंबित कर दिया है। वहीं, परिजनों को बुलाकर भी शिकायत की गई है।

आईटीआई प्रबंधन की जांच में सामने आया है कि छात्राओं का किसी बात को लेकर 13 जनवरी को आपसी झगड़ा हुआ था। तीन छात्राएं आईटीआई के बाहर झगड़ रही थीं,  जबकि अन्य छात्राएं उन्हें छुड़वाने का  प्रयास करती रहीं लेकिन तीनों ने किसी की बात नहीं मानी। 

झगड़े की तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वीडियो के मुताबिक दो छात्राएं सड़क पर ही एक-दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं जबकि तीसरी छात्रा एक अन्य छात्रा को सड़क किनारे ले जाकर जमीन पर गिरा देती है। वह बालों से पकड़कर उसे घसीटती है। दो छात्राएं उनके झगड़े को देखकर अलग हो जाती हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में एक छात्रा ने दूसरी छात्रा के बाल पकड़े हुए हैं।

तीसरी छात्रा आकर बेल्ट से उस पर हमला करती है। लड़ाई के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई। आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने बताया कि घटना मंगलवार की है। वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं की पहचान कर उनके अभिभावकों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गई है । छात्राओं ने लड़ाई की कोई खास वजह नहीं बताई। वहीं जांच के बाद  ड्राफ्टमैन ट्रेड की एक छात्रा और कंप्यूटर ट्रेड की दो छात्राओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई