सोनीपत में भूकंप: सुबह 8.44 बजे महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता; उत्तर दिल्ली में केंद्र

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह आए भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली रहा। गहराई पांच किलोमीटर नीचे बताई जा रही है। इसका असर हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली से सटे दूसरे इलाकों में भी रहा।
Earthquake occurred in Sonipat district
सोनीपत में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 रही। सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर झटके महसूस किए गए। तीन दिन में जिले में यह दूसरी बार हुआ है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह आए भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली रहा। गहराई पांच किलोमीटर नीचे बताई जा रही है। इसका असर हरियाणा के सोनीपत और दिल्ली से सटे दूसरे इलाकों में भी रहा। लोग अपनी-अपनी दिनचर्या शुरू कर ही रहे थे कि अचानक धमाके जैसी आवाज आई और इसके बाद करीब 3-4 सेकेंड तक ऐसा लगा मानो कोई पकड़कर हिला रहा हो।

तीन दिन पहले भी आया था भूकंप

तीन दिन पहले भी सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए थे। इसका केंद्र गोहाना के निकटवर्ती गांव भैंसवाल कलां में 5 किलोमीटर धरती के अंदर था।

भरी दोपहरी में घरों के बाहर भाग लिए थे लोग

भरी दोपहरी में जैसे ही लोगों ने अपने घरों और दुकानों में तेज झटके महसूस किए और कुछ घबराकर बाहर भी निकल आए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई थी। हालांकि, इससे कोई नुकसान की सूचना नहीं आई थी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई