Rajasthan Weather: घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो, यातायात प्रभावित; शीतलहर के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में घना कोहरा और शीतलहर का कहर जारी है। 20 जिलों में कक्षा 8 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जयपुर में विजिबिलिटी शून्य और सर्दी तेज हुई है। रिपोर्ट में जानिए मौसम का पूरा हाल।

Rajasthan Weather:घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो, यातायात प्रभावित; शीतलहर के  चलते 20 जिलों में स्कूल बंद - Dense Fog And Cold Wave Grip Rajasthan,  Schools Closed In 20 Districts - Amar Ujala

राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। हालात को देखते हुए प्रदेश के 20 जिलों में आज से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को 18 जिलों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई। कोहरे के साथ-साथ जयपुर में वायु गुणवत्ता भी खराब रही और अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोहरे का असर 7 जनवरी तक और शीतलहर का प्रभाव 9 जनवरी तक बने रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है।
इन जिलों में स्कूलों की छुट्टीजयपुर में कक्षा 1 से 5वीं तक 6-10 जनवरी और कक्षा 6 से 8वीं तक 6-8 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। हनुमानगढ़, सीकर और झालावाड़ में कक्षा 1 से 8वीं तक 6-10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। श्रीगंगानगर में नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के लिए 6-12 जनवरी तक सबसे लंबी छुट्टी रहेगी।

बूंदी, बारां, दौसा और चित्तौड़गढ़ में कक्षा 1 से 8वीं तक 6-7 जनवरी तक अवकाश रहेगा। अजमेर में प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 6-7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। कोटा में कक्षा 1 से 8वीं तक केवल 6 जनवरी की छुट्टी दी गई है। प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, डीडवाना-कुचामन और राजसमंद में कक्षा 1 से 8वीं तक 6-8 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। नागौर और पाली में कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए 6-8 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

लगातार गिर रहा है तापमान

नए साल की शुरुआत से ही राजस्थान में ठंड लगातार बढ़ रही है। बीते पांच दिनों में तीन दिन माउंट आबू सहित शेखावाटी क्षेत्र के कई इलाकों में तापमान एक डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया। घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

मंगलवार सुबह भी शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की गई। इससे पहले सोमवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा समेत कई जिलों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा।

प्रदेश के 19 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सोमवार को श्रीगंगानगर सबसे ठंडा रहा।

जयपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन

राजधानी जयपुर में सोमवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात और दिन दर्ज किए गए। न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं के चलते अधिकतम तापमान भी गिरकर 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई