Rajasthan Weather Update: राजस्थान में घना कोहरा और शीतलहर का कहर जारी है। 20 जिलों में कक्षा 8 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जयपुर में विजिबिलिटी शून्य और सर्दी तेज हुई है। रिपोर्ट में जानिए मौसम का पूरा हाल।

राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। हालात को देखते हुए प्रदेश के 20 जिलों में आज से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को 18 जिलों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
बूंदी, बारां, दौसा और चित्तौड़गढ़ में कक्षा 1 से 8वीं तक 6-7 जनवरी तक अवकाश रहेगा। अजमेर में प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 6-7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। कोटा में कक्षा 1 से 8वीं तक केवल 6 जनवरी की छुट्टी दी गई है। प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, डीडवाना-कुचामन और राजसमंद में कक्षा 1 से 8वीं तक 6-8 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। नागौर और पाली में कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए 6-8 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
लगातार गिर रहा है तापमान
नए साल की शुरुआत से ही राजस्थान में ठंड लगातार बढ़ रही है। बीते पांच दिनों में तीन दिन माउंट आबू सहित शेखावाटी क्षेत्र के कई इलाकों में तापमान एक डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया। घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
मंगलवार सुबह भी शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की गई। इससे पहले सोमवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा समेत कई जिलों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा।
प्रदेश के 19 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सोमवार को श्रीगंगानगर सबसे ठंडा रहा।
जयपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन
राजधानी जयपुर में सोमवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात और दिन दर्ज किए गए। न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं के चलते अधिकतम तापमान भी गिरकर 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।