Chhindwara News: कड़ाके की ठंड में नाइट ड्यूटी कर रहे आरक्षक की संदिग्ध मौत, सर्दी से हार्टअटैक आने की आशंका
छिंदवाड़ा : न्यायालय परिसर में नाइट ड्यूटी के दौरान आरक्षक की संदिग्ध मौत, ठंड को माना जा रहा संभावित कारण
छिंदवाड़ा में जिला न्यायालय परिसर में बुधवार देर रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां आठवीं बटालियन के आरक्षक गणेश शर्मा (30) मृत पाए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कड़ाके की ठंड के चलते हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।![]()
सुरक्षा कर्मियों के मुताबिक, रात के समय न्यायालय परिसर में तेज़ ठंड महसूस की जा रही थी। AMFU की 20 नवंबर की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था, जबकि रात में यह और नीचे चला गया था। साथी आरक्षकों ने बताया कि गणेश शर्मा कुछ देर तक गेट के पास बैठे दिखे, लेकिन जब लंबे समय तक कोई हलचल नहीं हुई, तो वे उनके पास पहुंचे और उन्हें अचेत अवस्था में पाया। जांच के दौरान पता चला कि उनकी सांसें चलना बंद हो चुकी थीं।
नेपाल मूल के गणेश शर्मा अनुकंपा नियुक्ति के तहत आठवीं बटालियन में शामिल हुए थे। तीन महीने से अधिक समय से वे जिला न्यायालय परिसर में रात्रिकालीन सुरक्षा ड्यूटी निभा रहे थे। सहकर्मियों ने उन्हें शांत स्वभाव, मेहनती और ईमानदारी से काम करने वाला जवान बताया।
आठवीं बटालियन की कमांडेंट निवेदिता गुप्ता ने कहा कि वास्तविक मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि ठंड से हार्ट अटैक की संभावना पर विचार किया जा रहा है, लेकिन किसी भी नतीजे पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और विभागीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज की। शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है, जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद पुलिस विभाग और न्यायालय परिसर में तैनात कर्मचारियों में शोक का माहौल है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
