Bathinda: जानलेवा हमले में घायल युवक ने एम्स में तोड़ा दम, भाई की भी हो गई थी माैत; 12 नवंबर को हुआ था हमला
बठिंडा के धोबियाना बस्ती में दो सगे भाइयों पर हुए हमले का मामला अब डबल मर्डर में बदल गया है। 12 नवंबर की रात जतिंदर कुमार (26) और उसका छोटा भाई धरमिंदर (22) घर लौट रहे थे, तभी इलाके के ही कुछ युवकों ने घात लगाकर उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में जतिंदर की उसी रात सिविल अस्पताल में मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल धरमिंदर को एम्स रेफर किया गया, जहां बुधवार देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।
![]()
थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजोत सिंह के अनुसार पुलिस अब तक गुरमन और नूरदीप को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि विस्की, सुखप्रीत, प्रिंस और अन्य अज्ञात युवकों की तलाश जारी है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और अब मामला दोहरी हत्या का दर्ज किया जा रहा है।
दीवाली के झगड़े से पैदा हुई थी रंजिश
पुलिस जांच में पता चला है कि दीवाली की रात पटाखे चलाने को लेकर जतिंदर के छोटे भाई और मोहल्ले के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने दोनों भाइयों पर हमला करने की योजना बनाई। जतिंदर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जबकि धरमिंदर रेहड़ी लगाकर परिवार का सहारा था।
हमले के दौरान आरोपियों के साथ 3–4 अज्ञात युवक भी मौजूद थे, जिनकी पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले के सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
