Planet News India

Latest News in Hindi

Bihar News: ‘मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया’, गंगा नदी में नाव डूबी, एक बचा, तीन लोग अब भी लापता

Bihar News: ‘मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया’, गंगा नदी में नाव डूबी, एक बचा, तीन लोग अब भी लापता
Bihar News: ‘मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया’, गंगा नदी में नाव डूबी, एक बचा, तीन लोग अब भी लापता

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के जिमदारी गंगा घाट के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक नाव अचानक गंगा नदी में पलट गई। हादसे के समय नाव पर चार लोग सवार थे। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि तीन अन्य का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।Bihar News: ‘मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया’, गंगा नदी में नाव डूबी, एक बचा, तीन लोग अब भी लापता

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जब देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी निवासी शंभु कुमार (30 वर्ष) अपने दोस्त राजकुमार के साथ उसके ससुराल मोहनपुर डियर से लौट रहे थे। नाव पलटने के बाद राजकुमार किसी तरह निर्माणाधीन पीपा पुल के ड्रम को पकड़कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने गमछा फेंककर उन्हें बाहर निकाला।

राजकुमार ने बताया कि नाव डूबते वक्त उनका दोस्त शंभु मदद के लिए चिल्ला रहा था — “मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया…” और फिर उसकी आवाज हमेशा के लिए बंद हो गई। बताया जा रहा है कि शंभु तेज धार में बह गया। हादसे के समय नाव पर मौजूद दो अन्य व्यक्ति महनार थाना क्षेत्र के निवासी थे, जिनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनीष भारद्वाज मौके पर पहुंचे। SDRF की टीम को तुरंत अलर्ट कर गोताखोरों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल अभी तक किसी लापता व्यक्ति का सुराग नहीं मिल पाया है।

BDO मनीष भारद्वाज ने बताया कि घटना की सटीक लोकेशन का पता लगाया जा रहा है और SDRF टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है ताकि जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजा जा सके।

यह हादसा क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है कि किसी भी कीमत पर लापता लोगों का पता लगाया जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *