UP: यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया जाएगा अनिवार्य; गोरखपुर में सीएम योगी ने किया बड़ा एलान|


उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए। हम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक स्कूल और शिक्षण संस्थान में इसका गायन अनिवार्य करेंगे।”
सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने वाले तत्वों की पहचान करना हमारा कर्तव्य है। ये नए जिन्ना बनाने की साजिश का हिस्सा हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में फिर कभी कोई नया जिन्ना न उभरे; विभाजनकारी इरादे को जड़ जमाने से पहले ही दफना देना होगा।
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘एकता यात्रा’ और ‘वंदे मातरम’ सामूहिक गायन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 30 अक्तूबर को देशभर के हर जिले में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ के रूप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
WhatsApp us