Bihar Election: महागठबंधन का साझा घोषणा पत्र जारी, ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया नाम; जानिए क्या है इसमें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Mahagathbandhan Manifesto: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का चुनाव घोषणापत्र बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने का विजन डॉक्यूमेंट होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास राज्य के विकास के लिए एक विज़न और उसका रोडमैप है। बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का हमलोगों ने प्रण लिया है।

Bihar Election: Grand Alliance manifesto: Employment, permanent jobs, Tejashwi Yadav, RJD, Congress, Left
आगामी विधानसभाा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं के साथ इसे जारी किया। इसे ‘तेजस्वी का प्रण पत्र’ भी कहा गया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को आने वाली सरकार, आप सभी के लिए बिहार में ही रोजी-रोजगार का प्रबंध करेगी। बिहार का कोई भी बेटी बेटा मजबूरी में अपने पिता अपनी माता को छोड़ कर बाहर जाने को विवश ना हो यही प्रार्थना और संकल्प आज के दिन छठी मैया से करते हैं। हमलोग बिहार की धरती को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे!
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई