UP: हाथ-पैरों में लगी थी हल्दी… बंधे थे कंगन, युवक को बांध जबरन कराई शादी; मंत्र पढ़ने के लिए न था कोई पंडित
        
        
एटा में एक युवक को बंधक बनाकर जबरन शादी कराई गई। पुलिस ने युवक को छुड़ा लिया है। शादी में कोई पंडित नहीं था। आरोप है कि युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने अलीगंज थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने और युवक को मुक्त कराने का आदेश दिया। इस पर सोमवार को भारी संख्या में पुलिस बल बिचपुरी गांव में लड़की के घर पहुंचा।
8006478914,8882338317
WhatsApp us