रानीपुर पुलिस ने शान्ति भंग में एक व्यक्ति को धर दबोचा”
        

“स्वयं के भाई व भाभी के साथ कर रहा था लडाई झगडा, पुलिस ने किया गिरफ्तार”
““कल दिनांक 26.10.2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस को टी-62 शिवालिक नगर रानीपुर में झगडे की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो एक व्यक्ति राजेश कुमार पुत्र स्व0 शिव शंकर नि0 टी-62 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष नशे में अपने भाई मनोज कुमार व उनकी पत्नी के साथ आरोप प्रत्यारोप लगाकर एवं मनोज कुमार द्वारा उसके विरूद्ध थाने पर पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 435/25 धारा 118(1) बी0एन0एस0 के विरोध में लडाई झगडा एवं मारपीट पर उतारू था, पुलिस कर्मियो ने मौके पर उक्त व्यक्ति राजेश कुमार को काफी समझाया गया लेकिन उक्त व्यक्ति नही माना और उत्तेजित होकर गाली गलौच कर हुडदंग करने लगा, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त व्यक्ति राजेश कुमार उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया । आरोपी को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।”
गिरफ्तार आरोपी-
1- राजेश कुमार पुत्र स्व0 शिव शंकर नि0 टी-62 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष
पुलिस टीम-
1- हे0कानि0 300 प्रदीप कुमार, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2- कानि0 667 कुंवर राणा , कोतवाली रानीपुर,हरिद्वार
कमल कुमार (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार ,प्लैनेट न्यूज इंडिया 
