Planet News India

Latest News in Hindi

ASI Suicide Case: सुसाइड नोट लिखा… वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही मार ली गोली; ये बात जानते थे एएसआई संदीप|

ASI Suicide Case: सुसाइड नोट लिखा… वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही मार ली गोली; ये बात जानते थे एएसआई संदीप|
ASI Suicide Case: सुसाइड नोट लिखा… वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही मार ली गोली; ये बात जानते थे एएसआई संदीप|

रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत में घटनास्थल पर पहुंचकर पहले सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही गोली मार ली। एएसआई संदीप का वीडियो देखकर खोजने निकली पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी थी।

ASI Suicide Case: सुसाइड नोट लिखा… वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही मार ली गोली; ये बात जानते थे एएसआई संदीप|
रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत में मामा के खेत पहुंचकर पहले चार पेज का सुसाइड नोट लिखा, फिर 6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाकर साइबर सेल के प्रभारी व परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था। इस आधार पर सीआईए-2 उसे खोजने निकली लेकिन संदीप ने पांच मिनट बाद ही जीवनलीला खत्म कर ली थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर सही लोकेशन मिल पाती तो उसे शायद बचाया भी जा सकता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मामा के गांव लाढ़ौत जाने से पहले संदीप अपने ममेरे भाई संजय लाढ़ौत से करीब पौने 12 बजे मिला था।

प्रापर्टी का काम करने वाले संजय का दफ्तर सन सिटी, सेक्टर-2 में है। यहां कुछ देर की बातचीत के बाद वह स्कूटी से मामा के खेत की ओर चला गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूरी के हिसाब से संदीप को खेत तक पहुंचने में करीब 10 मिनट ही लगे होंगे।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाया
स्कूटी को कोठड़े से थोड़ी दूर खड़ा करके वह ऊपर वाले कमरे में गया। वहां चारपाई पर बैठकर आधे घंटे में सुसाइड नोट लिखा। इस दौरान लोगों के फोन भी आए लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। सुसाइड नोट के बाद 6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाया।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
सोशल मीडिया और परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला वीडियो
पौन बजे यही वीडियो उसने साइबर सेल के प्रभारी, पुलिस विभाग के सोशल मीडिया और परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी। वीडियो देखकर कई लोगों ने उसे कॉल किया। उसने कोई जवाब नहीं आया। फिर, फोन के टॉवर से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। यह धामड़ गांव निकली।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
साइबर प्रभारी ने सीआईए की टीम को लोकेशन बताकर मौके पर जाने को कहा। टीम नहरों के साथ-साथ धामड़ गांव पहुंची। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लोकेशन सी टाइप (यानी बहुत स्पष्ट नहीं) थी। अगर यह ए टाइप (स्पष्ट) होती तो सीधे लाढ़ौत गांव के उस कोठड़े तक पहुंच जाते, जहां संदीप ने सुसाइड किया था।
पुलिस संदीप को फोन करती रही, खोजती रही। लेकिन, वहां तक पहुंच नहीं पाई। इस बीच, करीब एक बजे गोली चली और खेतों में काम कर रहे जिलेदार ने देखा कि संदीप खून से लथपथ पड़े थे। बगल में उनकी पिस्टल। संदीप के साथ परिवार की दुनिया भी उजड़ चुकी थी।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
लोकेशन ट्रेस आसान…यह जानते थे संदीप
अपने जीवन की आहुति देने की ठानकर आए संदीप जानते थे कि उनकी लोकेशन ट्रेस करना पुलिस के लिए बहुत आसान बात है। इसमें बहुत वक्त भी नहीं लगना। वह खुद भी साइबर सेल में तैनात थे और लोकेशन ट्रेसिंग के एक्सपर्ट भी। इसी कारण उन्होंने वीडियो संदेश डालने के बाद कोई देरी नहीं की और पांच मिनट के अंदर ही सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
पत्नी ने की डीएसपी या एमडीयू में प्रोफेसर बनाने की मांग
एएसआई संदीप की पत्नी संतोष ने सरकार से महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में प्रोफेसर या पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बनाने की मांग की है। रोहतक आने से पहले संतोष जुलाना के गुरुकुल में पढ़ाती भी रही हैं। वह एमएड हैं और नेट भी क्वालीफाई कर रखा है।

Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
ममेरे भाई संजय लाढ़ौत ने इसकी पुष्टि की। बताया कि संतोष ने सरकार से मांग की है कि उनको हरियाणा पुलिस में डीएसपी लगाया जाए या एमडीयू में प्रोफेसर बनाया जाए। सरकार ने सही जगह नौकरी देने का आश्वासन दिया है। संजय ने कहा कि परिवार को शासन-प्रशासन पर पूरा भरोसा है।
यह था पूरा मामला
एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे हवलदार सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट और इससे पहले बनाए गए वीडियो में संदीप ने एडीजीपी पूरण कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया। कहा, भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तारी के डर से ही पूरण कुमार ने खुदकुशी की थी।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
गांव लाढ़ौत में मामा के खेत पर एएसआई ने की खुदकुशी
जींद के जुलाना निवासी संदीप लाठर रोहतक के सुखपुरा चौक स्थित पुलिस क्वार्टर में मां इंद्रावती, पत्नी संतोष और तीन बच्चों (प्रतिभा, रूपक व विहान) के साथ रहते थे। पांच बहनों के वे इकलौते भाई थे। संदीप मंगलवार सुबह सादे कपड़ों में रोहतक जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव लाढ़ौत में अपने मामा व पूर्व सरपंच बलवान के खेत में पहुंचे थे। यहीं पहली मंजिल पर बने कमरे (कोठड़े) में दोपहर करीब एक बजे सर्विस पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
कनपटी से खून की बौछार
गोली की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा यूपी के बहराइच जिले का निवासी जिलेदार कमरे में पहुंचा। जिलेदार ने बताया कि संदीप की कनपटी से खून की बौछार निकल रही थी। उसने तुरंत मालिक के बेटे अजीत को फोन करके सूचना दी। अजीत ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एएसआई के सुसाइड की खबर मिलते ही एसपी सुरेंद्र कुमार भौरिया समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। करीब तीन घंटे तक टीम ने जांच की। एसपी ने बताया कि मौके से चार पेज का पत्र मिला है। हालांकि इसके आगे उन्होंने जांच का विषय बता दिया।
Rohtak ASI Suicide Case Wrote a suicide note made a video and shot himself within five minutes
नरेंद्र बिजारणिया को बताया ईमानदार अफसर
सुसाइड नोट में संदीप कुमार ने जातिवाद और भ्रष्टाचार की लड़ाई में खुद की शहादत को पहली बताया है। लिखा है कि एडीजीपी वाई पूरण कुमार जब से रोहतक के आईजी बनाए गए थे तभी से जातिवाद और भ्रष्टाचार कर रहे थे। नोट में तमाम आईएएस को भ्रष्ट बताते हुए रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार अफसर लिखा गया है।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *