Fatehpur News: लाइनमैन के घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और बाइक ले गए चोर

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के केशइयापुर गांव में शुक्रवार रात चोरों ने लाइनमैन के घर में धावा बोलकर नकदी, जेवर और बाइक समेत लाखों का माल साफ कर दिया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है।Thieves broke the lock of the house in Fatehpur | फतेहपुर में चोरों ने घर  का तोड़ा ताला: लाखों के जेवर समेत नकदी पर हाथ साफ, रिश्तेदार के यहां शादी  में गया

गांव निवासी संदीप उर्फ बबलू, जो विद्युत उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन हैं, अपने परिवार के साथ बड़े भाई के बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम में गए थे। देर रात लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी, लॉकर टूटा पड़ा था और सामान बिखरा पड़ा था।

संदीप ने बताया कि चोर 30 हजार रुपये नकद, करीब दो लाख के जेवरात, एक मोबाइल और उनकी पल्सर बाइक ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

मंदिर से 12 घंटे भी चोरी
उधर, चांदपुर थाना क्षेत्र के बरमपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर भी चोरों ने धावा बोला। पुजारी छेद्दू ने बताया कि बुधवार रात चोर जंजीर काटकर पीतल के 12 घंटे ले गए। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई