दिल दहलाने वाली वारदात: आठ माह के बच्चे का अपहरण, भूख से रोया तो मुंह में ठूंस दिया सेब; तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

पंचकूला। नशे में धुत तीन लोगों ने पड़ोसी महिला से झगड़े के बाद उसके आठ माह के बेटे को उठा लिया और रात में बच्चे के मुंह में सेब ठूंस दिया। इससे मासूम की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। आरोपियों ने बाद में बच्चे को जंगल में दफना दिया। पुलिस ने मूलरूप से यूपी के बदायूं निवासी जतिंदर उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Amar Ujala on X: "दिल दहलाने वाली वारदात: आठ माह के बच्चे का अपहरण, भूख से रोया  तो मुंह में ठूंस दिया सेब; तड़प-तड़पकर तोड़ा दम https://t.co/bt6qIhzPuF" / X

घटना की पूरी कहानी

सूत्रों के अनुसार कल्लू और दो अन्य साथी पिंजौर की कॉलोनी में शराब पी रहे थे। नशे में तीनों पड़ोसी महिला को गाली दे रहे थे। जब महिला ने पुलिस बुलाने की चेतावनी दी, तो आरोपी उसे सबक सिखाने के लिए रात में उसके घर घुस गए।

आरोपियों ने महिला के कमरे से आठ माह के बच्चे को उठा लिया। बच्चा रोने लगा तो आरोपी उसे चुप कराने के लिए मुंह में सेब ठूंस दिए। इससे बच्चे की सांसें रुक गईं और उसकी मौत हो गई।

हत्या का बाद का कदम

किसी को पता न चले इसलिए आरोपी बच्चे को पंचकूला के शिवलोतियां मंदिर के पास पहाड़ी में दफना गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शव बरामद किया और पंचकूला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी कल्लू को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम सक्रिय है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई