Border 2: ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा सोनम बाजवा का नाम, बनेंगी इस एक्टर की हीरोइन

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Sonam Bajwa In Border 2: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पहले से ही चर्चा में है। अब यह स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म से सोनम बाजवा का नाम जुड़ गया है।

Sonam Bajwa Joins Border 2 Reunites With Diljit Dosanjh For The 5th Time

विस्तार

दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ काफी चर्चा में है। फिल्म ने पहले ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। इससे फिल्म और चर्चा में आ गई है। फिल्म से अब सोनम बाजवा का नाम जुड़ गया है। वह पहले दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुकी हैं।

‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा दिलजीत दोसांझ का नाम
सोनम बाजवा बहुप्रतीक्षित ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए दिलजीत दोसांझ के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ ने ‘पंजाब 1984’, कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 2’, एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सुपर सिंह’ और पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘हौसला रख’ में साथ में काम किया है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के अलावा सनी देओल, वरुण धवन, मेधा राणा और मोना सिंह जैसे दमदार कलाकार भी होंगे।
सनी देओल ने फिल्म को लेकर कही खास बात
सनी देओल ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में फिल्म को लेकर कहा ‘हम कभी किसी चीज को लेकर निश्चित नहीं होते। बस चुनौती के साथ कुछ करने का उत्साह हमेशा दिलचस्प होता है। शुरू करने से पहले अगर आदमी सोच लेगा तो वह काम नहीं कर पाएगा। शुरू में चर्चाएं होती रहती हैं फिर हमें बहाव के साथ चलना होता है।’
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई