इंदौर की एबी रोड पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 50 वर्षीय नवल सिसौदिया की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवल सिसौदिया सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद आरोपी युवक अपनी बाइक समेत मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से इलाके में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।