Asha Bhosle: उतार-चढ़ावों से भरा रहा जीवन, जानिए आशा भोसले के करियर और निजी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Asha Bhosle Birthday: आज बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोसले अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानिए उनके करियर और निजी जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से।

Asha Bhosle Birthday Bollywood Legend Singer Career And Personal Life Known Unknown Facts

विस्तार

50 के दशक से शुरू हुआ आशा भोसले का सिंगिंग करियर आज भी जारी है। पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर जन्मी आशा भोसले आज संगीत की दुनिया का ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बड़ी बहन लता मंगेशकर के पद्चिन्हों पर चलते हुए वह भी संगीत की दुनिया में आईं, लेकिन आगे चलकर बड़ी बहन से ही रिश्ते बिगड़ गए। एक तरफ आशा भोसले ने बॉलीवुड में बेहतरीन गीत गाए, अपने लिए अलग नाम बनाया, वहीं उनका निजी जीवन तमाम उतार-चढ़ावों से भरा रहा। जानिए, आशा भोसले के जन्मदिन (8 सितंबर 1933) पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

कम उम्र में संगीत की दुनिया में रखा कदम 
आशा भोसले जब नौ साल की थी तो अचानक पिता का निधन हो गया। बड़ी बहन लता मंगेशकर और परिवार के साथ आशा पुणे से मुंबई आईं। दोनों बहनों ने फिल्मों में गाना शुरू किया। आशा भोसले ने पहला गीत मराठी फिल्म ‘माझा बाल’ (1943) में गाया था। बॉलीवुड फिल्म ‘चुनरिया (1948)’ में ‘सावन आया’ नाम का गीत उन्होंने गाया। तब से लेकर अब तक आशा भोसले संगीत की दुनिया में सक्रिय हैं।

16 साल की उम्र में लता मंगेशकर के सेक्रेटरी से की शादी 
लता मंगेशकर और आशा भोसले अपने करियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं। अचानक 16 साल की उम्र में आशा भोसले ने लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से प्रेम विवाह कर लिया। गणपत राव आशा से 20 साल बड़े थे।  इस रिश्ते को लता मंगेशकर और उनके परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इस वजह से आशा और लता मंगेशकर के रिश्ते में दूरी भी आई, जो एक लंबे वक्त तक बनी रही। आशा भोसले ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी के बारे में कहा था, ‘पति का परिवार रूढ़िवादी था, वह एक सिंगिंग स्टार को स्वीकार नहीं कर सका। जब मैं अपने छोटे बेटे आनंद को जन्म देने वाली थी तो परिवार ने मायके वापस लौट जाने को कहा।’ आशा भोसले और गणपत राव की शादी नहीं चली, 11 साल बाद ये अलग हो गए। गणपत राव से आशा भोसले को तीन बच्चे हुए।

Asha Bhosle Birthday Bollywood Legend Singer Career And Personal Life Known Unknown Facts

आर डी बर्मन से दूसरी शादी 
पहली शादी टूटने के बाद आशा भोसले की जिंदगी में फिर से प्यार की बहार आई। उन्होंने 1980 में म्यूजिक कंपोजर, सिंगर आरडी बर्मन से शादी की। आरडी बर्मन आशा भोसले से 6 साल छोटे थे। साल 1994 में आरडी बर्मन का निधन हो गया। आरडी बर्मन और आशा भोसले ने साथ मिलकर बेहतरीन गानों पर काम किया।

Asha Bhosle Birthday Bollywood Legend Singer Career And Personal Life Known Unknown Facts
क्या बड़ी बहन लता मंगेशकर से प्रोफेशनल राइवलरी थी? 
एक वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा था, जब यह अफवाह उड़ती थी कि लता मंगेशकर और आशा भोसले के बीच प्राेफेशनल राइवलरी है। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ में आशा भोसले के गाए गाने हिट हुए तो उनकी तुलना लता मंगेशकर से होने लगी। बॉलीवुड गलियारों में इनके मनमुटाव की बातें सुनने को मिली। लेकिन आशा और लता मंगेशकर ने कभी खुलकर इन बातों का खड़न नहीं किया। आशा भोसले हमेशा ही लता मंगेशकर को अपना आइडल मानती रहीं, इस बात का जिक्र कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं।20 भाषाओं में गए 12 हजार गाने, नामी संगीतकारों संग किया काम
आशा भोसले ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत गाए। हिंदी के अलावा वह कुल 20 भारतीय और विदेशी भाषाओं में गाने गा चुकी हैं। साल 2006 में खुद आशा भोसले ने बताया था कि उन्होंने 12 हजार गाने गाए हैं। आशा भोसले ने बॉलीवुड में नामी संगीतकारों संग किया काम है। इस लिस्ट में शंकर-जयकिशन, सचिन देव बर्मन, आरडी बर्मन, ओपी नायर, इलैयराजा, बप्पी लहरी और ए.आर रहमान जैसे नाम शामिल हैं।

आशा भोसले से जुड़ी खास बातें 
सिंगिंग ही नहीं एक्टिंग में आजमाया हाथ: साल 2013 में आशा भोसले ने एक मराठी फिल्म ‘माई’ में अभिनय किया।
बेहतरीन कुक हैं आशा भोसले: आशा भोसले के पास सिंगिंग का ही हुनर नहीं है, वह एक कमाल की कुक हैं। उनके नाम से दुबई, कुवैत में कई रेस्तरां हैं।
7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले: आशा भोसले को अपने करियर में कई अवॉर्ड मिले हैं। इसमें 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड शामिल हैं, जो उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए मिला है, एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी इसमें शामिल है। साथ ही उन्हें साल 2000 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, साल 2008 में पद्म विभूषण जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई