हिमाचल: पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल, लोगों को मिले संदिग्ध मैसेज, जानिए पूरा मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्षेत्र में साइबर ठगों का नया हथकंडा सामने आया है। शातिर लोगों को मोबाइल पर संदेश भेजकर फर्जी पार्सल डिलीवरी ट्रैकिंग लिंक पर क्लिक कराने की कोशिश कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी का नया साइबर जाल | Online scam New cyber  trap hits Himachal

संदेश में लिखा होता है कि अधूरे पते के कारण डिलीवरी पूरी नहीं हो पाई है और पार्सल की स्थिति जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इस दौरान ठग प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर मैसेज को असली जैसा दिखाते हैं।

स्थानीय निवासी अभिषेक, राजन और साहिल को भी ऐसे मैसेज मिले, लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाते हुए लिंक पर क्लिक नहीं किया। उनका कहना था कि उन्होंने हाल ही में कोई ऑनलाइन ऑर्डर ही नहीं दिया था, जिससे शक हुआ और वे ठगी से बच निकले।

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में मालवेयर या वायरस डाउनलोड हो सकता है, जिसके जरिए बैंकिंग डिटेल और निजी जानकारी साइबर अपराधियों के हाथ लग सकती है।
👉 एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान ने अपील की है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध संदेश मिलने पर तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत करें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई