IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर संभालेंगे भारतीय ए टीम की कमान, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए टीम घोषित

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारतीय ए टीम का एलान कर दिया। इस टीम की कमान स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है।

IND A vs AUS A: Shreyas Iyer will lead the Indian A team, team announced for the series against Australia A

विस्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारतीय ए टीम का एलान कर दिया। इस टीम की कमान स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय ए टीम दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। पहला मैच 16 सितंबर से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 23 सितंबर से शुरू होगा। दोनों मुकाबले सुबह 9:30 बजे से लखनऊ में खेले जाएंगे।

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी जुड़ेंगे
पहला मुकाबला समाप्त होने के बाद दूसरे चार दिवसीय मैच से पहले भारतीय ए स्क्वॉड में केएल राहुल और मोहम्मद भी शामिल होंगे। दोनों पूर्व में चुने गए स्क्वॉड में किन्हीं दो खिलाड़ियों की जगह टीम का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि, केएल और सिराज नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए चुने गए स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।
एशिया कप टीम में हुई थी श्रेयस की अनदेखी
श्रेयस अय्यर भी एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रही दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में भारतीय ए टीम का नेतृत्व करते देखा जाएगा। एशिया कप टीम में श्रेयस की अनदेखी के बाद से सवाल उठ रहे थे। बेहतर फॉर्म के बावजूद वह टीम में जगह नहीं बना पाए। आईपीएल 2025 में अय्यर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 पारियों में 604 रन बनाए, उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले। पारी को नियंत्रित करने की उनकी क्षमता भी शानदार रही, जिसका अंदाजा 79.1% कंट्रोल रेट से लगाया जा सकता है।
तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी
दो चार दिवसीय मुकाबलों के बाद भारतीय ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमों के बीच कानपुर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 30 सितंबर को होगा जबकि दूसरा मैच 3 अक्तूबर को खेला जाएगा। वहीं, पांच अक्तूबर को दोनों टीमें सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। इसके लिए बीसीसीआई अलग टीम घोषित करेगी।
दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज का कार्यक्रम

मैच तारीख समय जगह
पहला 16 सितंबर-19 सितंबर 09:30 लखनऊ
दूसरा 23 सितंबर-26 सितंबर 09:30 लखनऊ
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई