
बबराला(संभल)। बिहार की रहने वाली एक युवती का बबराला थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक से ऑनलाइन गेम खेलने के चलते प्यार हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने युवक के साथ उसके पिता और भाई के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिहार के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि ऑनलाइन गेम के जरिए दोस्ती के बाद वह 29 दिसंबर 2024 को आरोपी युवक ने उसे अलीगढ़ के एक होटल में बुलाया था। जहां उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद तो यह सिलसिला चलता रहा। पांच जुलाई 2025 को वह हिमाचल प्रदेश ले गया। जहां कुछ दिन ठहरने के बाद जिले के बबराला थाना क्षेत्र के गांव बागऊ की मढैया निकट टीसीएल गेट ले आया। जहां उसने अपने घर में कुछ दिन मुझे रखा। इसके बाद युवक ने युवती को बिहार भेज दिया।
युवती के अनुसार 20 सितंबर को मुझे फोन करके बोला कि अलीगढ़ आ जाओ, यहां होटल में शादी करेंगे। जब पीड़िता पहुंची तो वह वहां नहीं मिला। उसका फोन भी बंद था। युवती युवक के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने भी उस के साथ गाली गलौज वह मारपीट कर घर से जान से मारने की धमकी देते हुए निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी युवक सचिन, उसके पिता बलधारी व भाई मोनू निवासी बागऊ की मढ़ैया निकट टीसीएल गेट थाना बबराला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।