
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। सुरजननगर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम गांव में लगे नवमी मेले में गांव के ही एक युवक ने रंजिश के चलते गाली-गलौज कर दी। इस पर वह घर आ गया। आरोप है कि आरोपी युवक परिवार के लोगों के साथ हथियार लेकर उसके घर में घुस आया और मारपीट की। विरोध पर महिलाओं के साथ मारपीट व अश्लील हरकतें कीं। पीड़ित ने आरोपी पर अपनी पत्नी पर भी गलत नजर रखने और उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। रास्ते में उसके साथ छेड़खानी करता है। युवक का कहना है कि उसकी शिकायत 112 डायल पुलिस गांव में आई थी तो आरोपी पुलिस के आने पर भाग गए। शुक्रवार को वह खेत पर जा रहा था तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में घेरकर फिर पीटा। चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।