सार
Salman Khan Slams Amaal Mallik: बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान अमाल मलिक पर जमकर भड़के हैं। घर में कुछ नहीं करने को लेकर सलमान अमाल पर गुस्सा हुए।

विस्तार
Follow Us
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही चर्चा में है। लेकिन इस बार मामला और भी गरमा गया जब ‘वीकेंड का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान ने सीधे तौर पर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की क्लास ले डाली।
प्रोमो में दिखा सलमान का गुस्सा
दरअसल, एपिसोड में सलमान ने अमाल पर आरोप लगाया कि वो शो में सक्रिय रहने के बजाय ज्यादातर वक्त सोने में गुजार रहे हैं। सलमान का कहना था कि बिग बॉस का मकसद कंटेस्टेंट्स की असली पहचान को सामने लाना होता है, लेकिन अमाल अब तक खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं।
दरअसल, एपिसोड में सलमान ने अमाल पर आरोप लगाया कि वो शो में सक्रिय रहने के बजाय ज्यादातर वक्त सोने में गुजार रहे हैं। सलमान का कहना था कि बिग बॉस का मकसद कंटेस्टेंट्स की असली पहचान को सामने लाना होता है, लेकिन अमाल अब तक खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं।
सलमान खान का सख्त सवाल
प्रोमो में ही ये साफ नजर आ गया है कि सलमान इस बार किसी को बख्शने वाले नहीं। बातचीत के दौरान उन्होंने अमाल से सवाल किया कि- ‘आप यहां गेम खेलने आए हैं या सिर्फ आराम करने?’ सलमान ने यहां तक कह दिया कि बिग बॉस के इतिहास में उन्होंने किसी भी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा। सलमान का यह अंदाज न सिर्फ अमाल बल्कि बाकी घरवालों के लिए भी चेतावनी था कि अगर शो में टिकना है तो एक्टिव रहना जरूरी है।
प्रोमो में ही ये साफ नजर आ गया है कि सलमान इस बार किसी को बख्शने वाले नहीं। बातचीत के दौरान उन्होंने अमाल से सवाल किया कि- ‘आप यहां गेम खेलने आए हैं या सिर्फ आराम करने?’ सलमान ने यहां तक कह दिया कि बिग बॉस के इतिहास में उन्होंने किसी भी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा। सलमान का यह अंदाज न सिर्फ अमाल बल्कि बाकी घरवालों के लिए भी चेतावनी था कि अगर शो में टिकना है तो एक्टिव रहना जरूरी है।
दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भी भड़के सलमान
सिर्फ अमाल पर ही नहीं, सलमान का गुस्सा बाकी के घरवालों पर भी निकला। उन्होंने गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार और नगमा को भी कहा कि वो एक्टिव हो जाएं क्योंकि फिलहाल सभी ठंडे लग रहे हैं। हालांकि बहुत सारे कंटेस्टेंट्स शो में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। कई कंटेस्टेंट्स लगातार टास्क्स और बहसों में खुद को प्रूव कर रहे हैं। ऐसे में अगर अमाल खुद को नहीं बदलते तो उनका सफर ज्यादा लंबा चलना मुश्किल हो सकता है।