Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल, सोनम को बनाया गया मुख्य आरोपी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में 790 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। आरोपपत्र में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा समेत आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान पर भी हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार, 23 मई को हनीमून के दौरान सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी। बाद में जंगल से राजा का शव बरामद हुआ। सोनम और सभी पांचों आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

Raja Raghuvanshi Murder Case Meghalaya Honeymoon Police Filed Charge Sheet  Sonam Main Accused - Amar Ujala Hindi News Live - Raja Raghuvanshi:राजा  रघुवंशी मर्डर केस में 790 पेज की चार्जशीट दाखिल, सोनम

फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगा पूरक आरोपपत्र

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन और सह-आरोपियों पर भी पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। इनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, उस इमारत का मालिक जहां सोनम छिपी थी और इलाके का सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरबार शामिल हैं। तीनों को पहले सबूत नष्ट करने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

क्या है पूरा मामला?

  • इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2024 को हुई थी।

  • सोनम शादी से पहले अपने पारिवारिक व्यवसाय के कर्मचारी राज कुशवाहा के साथ रिश्ते में थी और शादी से नाखुश थी।

  • शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए। 23 मई को दोनों लापता हुए और बाद में जंगल से राजा का शव मिला।

  • पुलिस की पूछताछ में सोनम ने पति की हत्या की बात 11 जून को कबूल कर ली।

पुलिस ने सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (I) हत्या, 238 (a) सबूत मिटाना और 61 (2) आपराधिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई