Bareilly News: मुखबिरी के शक में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, परिजनों ने घेरा थाना तो पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मुखबिरी के शक में स्मैक-तरस बेचने के आरोपियों ने एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

Old Man Beaten To Death On Suspicion Of Being An Informer Of A Smack  Smuggler In Bareilly - Amar Ujala Hindi News Live - Bareilly News:मुखबिरी  के शक में बुजुर्ग की पीटकर

गांव तिलियापुर निवासी भूरे (58 वर्ष) को बृहस्पतिवार शाम गांव के ही इमरान रजा और वसीम घर से बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि दोनों आरोपी चरस और स्मैक का धंधा करते हैं और मृतक भूरे उनकी पुलिस में मुखबिरी करते थे। इसी रंजिश में दोनों ने परधौली गांव के पीछे ले जाकर उनकी पिटाई की।

गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए जाने के बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान भूरे की मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई