Box Office: ‘बागी 4’ ने की शानदार शुरुआत, ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ ने चौंकाया; जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मी फ्राइडे को कई सारी फिल्में रिलीज हुई हैं। टाइगर की ‘बागी 4’ से लेकर ‘द बंगाल फाइल्स’ तक, जानें किस फिल्म ने पहले दिन कितने नोट छापे हैं।

box office collection report baaghi 4 the bengal files param sundari The Conjuring Last Rites

5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स शामिल है। इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने भी दस्तक दी है। सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म ‘परम सुंदरी’ पहले से ही सिनेमाघरों में चल रही थी। अब किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कितना रहा है, चलिए जानते हैं।

box office collection report baaghi 4 the bengal files param sundari The Conjuring Last Rites

बागी 4
एक्टर टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ भी 5 सितंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म के भी पहले तीन पार्ट आ चुके हैं। इस बार चौथे पार्ट में टाइगर का और हाई लेवल एक्शन दिखा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस कलेक्शन के साथ फिल्म पहले ही दिन ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ से पीछे रह गई है।

box office collection report baaghi 4 the bengal files param sundari The Conjuring Last Rites
द बंगाल फाइल्स
‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ के बाद अब विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आए हैं। ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई थी। 5 सितंबर को इसे रिलीज किया गया है तो दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका पहले दिन का कुल 1.75 करोड़ रुपये है। हालांकि अभी शुरुआत ही है, लेकिन शुरुआती आकंड़े कुछ खास नहीं आए हैं।
box office collection report baaghi 4 the bengal files param sundari The Conjuring Last Rites
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
एड और लॉरेन वॉरेन एक बार फिर ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ के साथ आ गए हैं। इस बार फिल्म में वो अपने आखिरी केस को सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से पहले कॉन्ज्यूरिंग के 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इसका चौथा पार्ट रिलीज हो चुका है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
box office collection report baaghi 4 the bengal files param sundari The Conjuring Last Rites
उफ्फ ये सियापा 
नुसरत भरूचा और नोरा फतेही समेत लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म उफ्फ ये सियापा भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म बिना किसी डायलॉग के ड्रामा-कॉमेडी को पर्दे पर दिखा रही है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 7 लाख का ही बिजनेस किया है, जो कि उम्मीदों के मुताबिक बहुत कम है।
box office collection report baaghi 4 the bengal files param sundari The Conjuring Last Rites
परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हुआ है। पहले हफ्ते फिल्म ने 39.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को 1.85 करोड़ कमाए हैं, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 41.6 करोड़ हुआ है।
box office collection report baaghi 4 the bengal files param sundari The Conjuring Last Rites
दिल मद्रासी
साउथ की फिल्म ने भी इसी फ्राइडे को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिल मद्रासी’ ने ओपनिंग डे पर इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने सराहा था। फिल्म में राजनीतिक बदले की कहानी दिखाई गई है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई