इंदौर में एक हाईप्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर निवासी एक डॉक्टर की शिकायत पर 1.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कैसे हुआ खुलासा
डॉक्टर ने मई माह में शिकायत दर्ज कराई थी कि राकेश सुमन और उसके साथियों ने उसे फर्जी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। शिकायत की जांच पूरी होने के बाद, मंगलवार देर रात पुलिस ने राकेश सुमन समेत आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।