Weather Update: राजस्थान में अभी और कितनी बारिश होगी? जानें मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी?

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

IMD Alert: राजस्थान में बज्रपात के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग की नई  भविष्यवाणी | There will be heavy rain with thunderstorm in Rajasthan, new  prediction of weather department

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है, तो कहीं गांव टापू बन गए हैं। अब तक बारिश से हुए हादसों में 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने गंभीर हैं कि कई जिलों में सेना और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं।

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी रहेगी।

भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए 8 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कोटा में यूनिवर्सिटी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें।

सवाई माधोपुर जिले में बनास, चंबल, गलवा, मोरल, गम्भीरा और निगोह नदियां ऊफान पर हैं। कई छोटे-बड़े बांध ओवर फ्लो हो गए हैं, जिससे निचले इलाकों के गांवों में पानी भर गया। दर्जनों गांवों को खाली कराना पड़ा है। सीकर के नीमकाथाना में 54 मिमी, डूंगरपुर के देवल में 50 मिमी, माउंट आबू और झुंझुनू के बिसाऊ में 45-45 मिमी, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 48 मिमी और उदयपुर शहर में 42 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

सोमवार रात उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में लकोड़ा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने समय रहते शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव बरामद किए गए। एक युवक का शव सुबह तक पानी में लापता रहा।

लगातार बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण कई हाईवे और ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। निचले इलाकों के गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों को नदियों और तालाबों के पास जाने से बचने की सलाह दी है। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई