Sunita Ahuja On Ahaan Panday: सुनीता अहूजा ने ‘सैयारा’ और अहान पांडे को लेकर दिए गए अपने बयान पर अब सफाई दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

विस्तार
बीते कुछ वक्त से गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में सुनीता ने बताया था कि उनका बेटा यश भी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने जा रहा है। उन्होंने कहा था कि यश ‘सैयारा’ से अच्छी फिल्म से अपना डेब्यू कर रहा है। अब अपने इसी बयान को लेकर सुनीता ने सफाई दी है और लोगों पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की बात कही है।
मैंने किसी के बच्चों के बारे में कुछ नहीं कहा
गणेश चतुर्थी के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुनीता ने अहान पांडे को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि आप सबने अहान पांडे को लेकर मुद्दा उठाया। मैंने किसी के बच्चों के बारे में कुछ नहीं कहा। सच कहूं तो, मैं बहुत खुश हूं कि अहान पांडे ने अपना नाम कमाया है। मैं दुआ करती हूं कि भगवान हमारी फिल्म इंडस्ट्री के आने वाले सभी बच्चों को इसी तरह आशीर्वाद दें। अहान पांडे, मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन हूं बेटा। मैं तुमसे प्यार करती हूं, यशराज फिल्म्स से बहुत प्यार करती हूं और मैंने कोई बयान नहीं दिया है। मेरा बेटा भी हीरो बन रहा है, अफवाहें मत फैलाओ।
अपनी नई फिल्म ‘दुनियादारी’ पर गोविंदा ने दी अपडेट
इस दौरान सुनीता के साथ अभिनेता गोविंदा भी मीडिया से रूबरू हुए। गोविंदा ने सुनीता और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सुनीता के लिए कहा कि हाल ही में उन्होंने अपना व्लॉग शुरू किया है और वो बहुत कामयाब हैं। मैं चाहता हूं वो और बच्चे आगे भी इसी तरह से कामयाब होते रहें। इस दौरान अभिनेता ने अपने मूछों वाले लुक को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि ये लुक मेरी नई फिल्म ‘दुनियादारी’ के लिए है। इससे पहले मैंने ‘नसीब’ फिल्म में ऐसा लुक रखा था, जो सफल नहीं हुई थी। इसलिए अब ‘दुनियादारी’ में फिर से ये ही लुक रखकर मैं एक नई और फ्रेश शुरुआत करना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि अभी ‘दुनियादारी’ फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, शुरू होने पर मैं आप लोगों को जरूर जानकारी दूंगा।
सुनीता ने यश और ‘सैयारा’ को लेकर कही थी ये बात
हाल ही में ईट ट्रेवल रिपीट के साथ पॉडकास्ट के दौरान जब एक प्रशंसक ने ये सवाल किया कि उनके बेटे यश इतने हैंडसम हैं। ‘सैयारा’ में उन्हें ही होना चाहिए था। इस पर सुनीता ने जवाब देते हुए कहा, ‘काश, लेकिन यश उससे बेहतर पिक्चर कर रहा है। मैंने अभी तक फिल्म (सैयारा) देखी नहीं है। मगर यश ने दो बार देख ली है। मैं देखूंगी। मुझे देखना है, लेकिन अभी 14 तारीख को शायद आ रही है नेटफ्लिक्स पर। बहुत अच्छा है, जो भी बच्चे आ रहे हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं और मेरी प्रार्थना है कि सभी बच्चे बहुत नाम कमाए।’