Lucknow News: साइबर ठगों ने तीन से ऐंठे 1.55 लाख

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लखनऊ। साइबर जालसाजों ने तीन लोगों के खातों से 1.55 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने हजरतगंज और हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।लखनऊ में रिटायर्ड DIG से लाखों की ठगी, साइबर ठगों ने ऐसे बनाया शिकार -  Retired DIG Duped of more than 1 Lakh in Cyber Fraud Using Fake IAS Profile  lucknow Lcly - AajTak
जानकीपुरम के वशिष्ठ पुरम निवासी आशु सिंह ने कई माह पहले कैंपा कोला की फ्रेंचाइजी के लिए वेबसाइट पर आवेदन किया था। वेबसाइट के जरिये कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनसे विभन्नि शुल्कों के नाम पर 99 हजार पांच सौ रुपये ले लिए। मगर उन्हें फ्रेंचाइजी नहीं मिली। पीड़ित ने हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया। वहीं, हुसैनगंज के एपीसेन रोड निवासी रवि वर्मा के बैंक खाते से ठगों ने 20 हजार निकाल लिए। उधर, कुछ दिन पहले हजरतगंज स्थित आर्यन होटल के कैशियर सतप्रीत का जालसाजों ने मोबाइल चुरा लिया। फिर उनके खाते से 36 हजार रुपये निकाल लिए। दोनों थानों के इंस्पेक्टर के मुताबिक तीनों मामलों की तफ्तीश चल रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई