फरीदकोट। थाना जैतो क्षेत्र के गांव चंदभान के पास सोमवार दोपहर बदमाशों ने एक व्यक्ति की वरना कार लूट ली। जानकारी के अनुसार, सेवेवाला निवासी पीड़ित अपनी कार से गांव जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई एस-एक्स कार ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। कार सवार लोगों ने चालक को धमकाया और उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना जैतो पुलिस सक्रिय हो गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। एक फुटेज में लूटी गई कार दिखाई देने की पुष्टि हुई है। आशंका है कि आरोपी बठिंडा की ओर भागे हैं, जिस पर वहां की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
जैतो के डीएसपी ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट होगा कि लुटेरों ने हथियार का प्रयोग किया था या केवल धमकाकर कार छीनी गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।