Jhansi: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर युवतियों की फर्जी आईडी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, एमपी से चल रहा गिरोह

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

युवतियों की फर्जी आईडी के सहारे न्यूड वीडियो बनाकर यह गैंग करीब 150 लोगों को अपना शिकार बन चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जयपुर में NEET और पैरा मेडिकल परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार  | NEET and Para Medical exam fraud busted in Jaipur, 5 arrested

रक्सा पुलिस ने युवतियों की फर्जी आईडी के सहारे ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों न्यूड वीडियो बनाकर 147 लोगों से ठगी कर चुके हैं। न्यूड वीडियो बनाने के बाद पुलिस अफसर बनकर फोन पर धमकाते थे। शिकायत पुलिस तक न पहुंचे इसके लिए सिर्फ 5-10 हजार रुपये ही मांगते थे। पुलिस ने उनके पास से 3 मोबाइल समेत 5 सिम बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी तलाश रहे हैं।

सीओ सदर अदीबा नोमान के मुताबिक शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के अमरपुरा गांव निवासी गजराज लोधी (22) एवं खागा गांव निवासी संदीप लोधी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर युवतियों के नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी। इस आईडी से युवकों को मेसेज भेजते थे। इनमें कारोबारी एवं नौकरी पेशा लोग शामिल हैं। युवतियों के नाम से मेसेज आने पर युवक जवाब देते थे। उनको शातिर जालसाज फांस लेते थे।वीडियो कॉल पर बात करने के लिए पैसा मांगते थे। पैसा देने पर वीडियो कॉल करते थे। शातिर जालसाज पहले ही लड़कियों की अश्लील वीडियो चला देते थे। इसके बाद युवकों को न्यूड कराकर स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते थे। न्यूड वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद युवकों को पुलिस अफसर बनकर फोन पर धमकाते थे।

उनके वीडियो वायरल हो जाने की धमकी देते थे। युवकों से 5-10 हजार रुपये की मांग करते थे। युवकों ने फर्जी सिम पर गूगल पे, फोन पे अकाउंट बना रखा था। उस पर पैसे मांगते थे। कुछ दिनों पहले रक्सा पुलिस को मालूम चला। थानाध्यक्ष राहुल राठौर की अगुवाई में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की। सुराग लगाने पर पुलिस को गिरोह का पता चला। दोनों आरोपियों को आज पैसा लेने के लिए रक्सा बुलाया गया था। पुलिस टीम ने दोनों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

पुसिल को पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात मालूम चली। गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि शिवपुरी के अमरापुरा गांव के आसपास साइबर फ्राड करने वाले कई गिरोह हैं। आसपास के गांव के लोगों को उन लोगों ने गिरोह में भर्ती कर रखा है। युवक अपने घरों में रहकर ही साइबर जालसाजी करते हैं।
सबसे ज्यादा पड़ गई