Prayagraj Encounter News : शहर समेत जिले भर में चेन स्नेचिंग और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है।

बीते 17 अगस्त की सुबह माधवपुर खरकौनी निवासी मीरा शुक्ला से चेन छिनेती के आरोपित बदमाशों से शुक्रवार की देर रात अरेल तटबंध मार्ग पर एसओजी और नैनी पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथी पीपलगांव निवासी शमशेर उर्फ ट्रैक्टर पुत्र अहमद और हंडिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से छिनैती के दो चेन, 88640 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक देसी पिस्तौल 32 बोर, जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया।
शुक्रवार की रात थाना प्रभारी नैनी निरीक्षक ब्रज किशोर गौतम मय पुलिस फोर्स पुराने यमुना पुल के पास चेकिंग़ कर रहे थे। उसी समय उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन से रात्रि गस्त करते हुए मौके पर आ गए। इसी दौरान एक बाइक बड़ी तेजी से एग्रीकल्चर की तरफ से पुराने चुंगी की ओर आ रही थी, जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस के अनुसार उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह बाइक लेकर बंधा रोड अरैल रोड की तरफ भागने लगे।
शक होने पर बाइक सवारों का पीछा किया गया। अपने आप को घिरता देख पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और बाकी दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश का नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी लखनपुर थाना एयरपोर्ट प्रयागराज बताया।
पूछताछ में उसने बताया कि 15 अगस्त को सुबह अल्लापुर डॉट पुल के पास उसी दिन शाम को जिराफ चौराहे पर बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली सड़क नेहा हॉस्पिटल के पास और 17 अगस्त को सुबह करीब छह बजे माधव पट्टी खरकोनी में संगम होटल वाली गली में हम लोगों ने चैन छीनैती की थी। पुलिस ने घायल को एसआरएन में भर्ती कराया।