Shruti Haasan: ‘कुली’ में श्रुति हासन के किरदार को नहीं मिली अहमियत? फैंस के इस सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Shruti Haasan Reacts On Her Role In Coolie: हाल ही में साउथ अभिनेत्री श्रुति हासन से ‘कुली’ में उनके किरदार को लेकर सवाल किया गया। जानिए एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब। 

Shruti Haasan's Emotional Post: Fans React, Plus 'Coolie' Movie Update |  Subkuz

विस्तार

अभिनेत्री श्रुति हासन इन दिनों साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत ‘कुली’ फिल्म में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब का सेशन रखा है, जिसमें एक यूजर ने कहा कि ‘कुली’ में उनके किरदार को सही से नहीं इस्तेमाल किया गया है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।

एक्ट्रेस ने कहा- यह उचित-अनुचित का मामला नहीं
श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा हुआ है, जिसमें कोई भी यूजर्स या फैंस उनसे कुछ भी सवाल पूछ सकता है। इस पर एक यूजर ने अभिनेत्री से सवाल पूछा, ‘क्या आपको नहीं लगता कि संकट में फंसी एक युवती के रूप में प्रीति का किरदार सही नहीं है?’ इसके जवाब में  एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वह संकट में थी, यह किसी और का नजरिया है। यह उचित या अनुचित का मामला नहीं है।’
एक नजर ‘कुली’ फिल्म की ओर
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ‘कुली’ एक बड़े बजट में बनी फिल्म है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, उपेंद्र कुमार और आमिर खान सरीखे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की टक्कर हो रही है, जिसमें कुली आगे चल रही है।
श्रुति हासन का करियर
श्रुति ने बॉलीवुड में ‘लक’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ और ‘डी-डे’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वे रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में नजर आईं, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी। इसके अलावा आगामी फिल्म की बात करें, तो एक्ट्रेस ‘सालार 2’ में प्रभास के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। वहीं उन्हें एक इंटरनेशनल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘द आई’ में भी देखा जाएगा।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई